मनपा में राजनीतिक भूकंप !

Jan 17, 2026 - 19:46
 0  0
मनपा में राजनीतिक भूकंप !

अमरावती / 17 – पिछले 9 वर्षा के बाद अमरावती मनपा चुनाव ने शहर की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है. सत्ता का दावा करनेवाली भाजपा को मतदाताओं ने जोर का झटका धीरे से दिया है. जिले की पुर्व सांसद व विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमानी पार्टी ने इस बार मनपा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर सत्ता समीकरण बदल दिए. पिछले चुनाव में भाजपा ने 45 सीटें जीती थी. ओर इस बार ‘50 प्लस’ का दावा किया था. लेकिन 30 के अंदर ही सिमट गई. वही पिछली बार तीन सीटे जितने वाली युवा स्वाभिमान पार्टी ने 15 सीटे हासिल की यह परिणाम यानी भाजपा की राजनीति की रणनीति पर मतदाताओ द्वारा दिया गया स्पष्ट संदेश माना जा रहा है.

* सत्ता स्थापना का नया गणित
मनपा चुनाव के इस परिणाम के बाद मनपा में सत्ता स्थापन का गणित पुर्णतः बदल गया है. भाजपा संख्या बल में अधिक है. फिर भी वह बहुमत से दूर है. ऐसे में अब युवा स्वाभिमान पार्टी ‘ किंग मेकर’ की भूमिका में आ गई है. आगे की राजनीतिक हलचलों पर संपुर्ण राज्य की नजर लगी है.

*राजनीतिक संदेश स्पष्ट
युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से सीटों को लेकर बडा दावा नही किया गया था. वही भाजपा ने ‘50 प्लस’ का दावा किया था लेकिन जनता ने काम, स्थानीय नेतृत्व और उम्मीदवार के संघर्ष को प्राथमिकता दी. ऐसा इस बार के मनपा चुनाव में स्पष्ट हुआ है. कुल मिलाकर विधायक रवि राणा के नेतृत्व वाली युवा स्वाभिमान पार्टी ने अमरावती मनपा की राजनीति में अपनी ताकत बढाई है.

* बडनेरा में राणा दंपत्ति का वर्चस्व
प्रभाग 6ः दीपक साहू
प्रभाग 12ः प्रिती रेवणे
प्रभाग 18ः नंदा सावदे, प्रशांत वानखडे, महेश मुलचंदानी,
प्रभाग 17ः प्रियंका पाटणे, अर्चना पांडे, योगेश विजयकर
प्रभाग 19 ः सचिन भेंडे
प्रभाग 20 ः सुमती ढोके
प्रभाग 21 ः नाना आमले, रजनी डोंगरे,
प्रभाग 22 ः किशोर जाधव, गौरी मेघवानी, अजय जयस्वाल,

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0